पार्टी के सार्वजनिक मंच से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने किया खुलासा यमुना की गंदगी के लिऐ एन जी टी ने लगाया दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर 6100 करोड़ का जुर्माना । कहा कि पिछले 8 साल से विज्ञापन के माध्यम यमुना की सफाई का दावा हुआ खोखला साबित । 500 करोड़ रूपये खर्च करने के बावजूद भी आज भी है यमुना में प्रदूषण । इससे पहले कूड़े की व्यवस्था ना करने के कारण अक्टूबर 2022 में लगाया गया था 910 करोड़ का जुर्माना ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने गुजारिश की है कि जुर्माने की वसूली आम आदमी पार्टी के खाते से की जाये ना कि जनता के खून पसीने से वसूले गये टैक्स से ।