वर्ल्ड सिख चेंबर ऑफ कामर्स (WSCC) ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित होटल ले मेरिडियन में किया ग्लोबल सिख ऑथर्स एवं बिजनेस अवार्ड समारोह का आयोजन। चेंबर के ग्लोबल चेयरमैन परमीत सिंह चड्डा ने इस समारोह को सिख उद्यमिता एवं नवाचार का उत्सव बताते हुऐ इसे वार्षिक कार्यक्रम बनाये जाने पर बल दिया ।
इस बार का लाइफ अचीवमेंट अवॉर्ड स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह पर्व अध्यक्ष पंजाब सिंध बैंक एवं स्वर्गीय मनमोहन सिंह चड्डा टाइगर ग्रुप ऑफ कंपनी को मिला । मौके पर 35 सिख उद्यमियों एवं विभूतियों को संमानित किया गया । पंथक के वरिष्ठ नेता मंजीत सिंह जी के एवं डा जे पी सिंह हृदय रोग विशेषज्ञ सहित आमोखास ने समारोह में शिरकत की ।