दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन के फंड का पैठ बनाने के लिऐ दुरपयोग की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पंथक के युवा नेता जसमीत सिंह पीतमपुरा ने प्रबंधन कमेटी के प्रधान एवं महासचिव को लिया है संदेह के घेरे में।
उनका आरोप है कि प्रबंधन द्वारा उन सदस्यों को जिन्हे संगत ने वोट नहीं दिया था , चुनकर आये सदस्यों के बराबर फंड एलोकेट किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में इनके वोट बैंक को मजबूत किया जा सके । युवा नेता ने पंथक झांसे में ना आने की अपील की है।