गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल फतेह नगर की ब्रांच बंद नहीं हुई है बल्कि उसे शिफ्ट किया गया है

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरमीत सिंह भाटिया ने बताया कि गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल फतेह नगर की ब्रांच बंद नहीं हुई है बल्कि उसे शिफ्ट किया गया है, और इस मामले में कुछ लोगों द्वारा वीडियो पोस्ट करके किया जा रहा प्रचार गलत है।
आज यहाँ जारी एक बयान में गुरमीत सिंह भाटिया ने कहा कि उनका नाम लेकर उनसे जवाब देने की बात कही गई थी, इसलिए वे स्पष्ट करना चाहते हैं कि गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल फतेह नगर की ब्रांच बंद नहीं हुई, बल्कि शिफ्ट हुई है। उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में आम तौर पर लोग बच्चों के छोटे क्लासों में एडमिशन करवाते हैं, और ऐसे समय में गलत वीडियो डालने से कौम का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल कौम की अमानत हैं और उनकी बेहतरी के लिए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की मौजूदा टीम पूरी मेहनत से काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि जहाँ तक कमेटी द्वारा किए जा रहे कामों का सवाल है, तो वे बताना चाहते हैं कि कमेटी की ओर से इस समय 50 रुपये में एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा दी जा रही है और मुफ्त डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा कमेटी कर्मचारियों के लिए फ्लैट और हॉस्टल बना रही है तथा और भी कई कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कभी सरदार मंजिंदर सिंह सिरसा, कभी सरदार हरमीत सिंह कालका और कभी सरदार जगदीप सिंह काहलों के बारे में भ्रामक वीडियो पोस्ट करते हैं। वे बताना चाहते हैं कि कमेटी की ओर से गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस बहुत ही यादगार तरीके से मनाया गया और इसी तरह अन्य दिवस भी मनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम पूरी लगन से कौम की सेवा कर रही है।
10:41 pm 11/12/2025