.jpeg)
दिल्ली: डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर एमसीडी उपचुनाव द्वारा नारायणा वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार तंवर की चुनावी कार्यालय की परमिशन रिजेक्ट करने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया कहा कि निगम के उप चुनाव में भाजपा को हार का डर सताने लगा है । कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव आयोग और पुलिस का नाजायज और गैर कानूनी तरीके से इस्तेमाल हो रहा है। 10 नवम्बर, 2025 को नारायणा वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी श्री मनोज कुमार तंवर ने चुनाव कार्यालय खोलने के लिए 300 स्क्वायर फिट का डब्ल्यूजैड-572एच, ग्राउंड फ्लोर, क्लब रोड़, नारायणा गांव, नई दिल्ली का 10-30 नवम्बर तक किराए पर लेने हेतू रेंट एग्रीमेंट कराकर 5,000/-रुपये एडवांस भी दिए थे और 16 नवम्बर को चुनाव कार्यालय खोलने के लिए परमिशन का आवेदन दिया था, जिसे भाजपा सरकार की सरपरस्ती में चुनाव आयोग ने प्रमोद तंवर के चुनाव कार्यालय खोलने की परमिशन को रिजेक्ट कर दिया।
यह चिंताजनक है कि जिस स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव कार्यालय खोलने के लिए परमिशन अप्लाई करते हैं, उसी जगह पर भाजपा के निगम उपचनुव में खड़े प्रत्याशी को चुनाव खोलने की परमिशन दे दी जाती है, जबकि भाजपा ने चुनाव कार्यालय के लिए 11 नवम्बर 2025 को परमिशन के लिए अप्लाई किया था। क्या भाजपा के नेता इतना गिर चुके है कि वो विपक्षी पार्टियों के चुनाव कार्यालय खोलने वाली जगहों पर भी जबरन शासन के डंडे के जोर पर अपनी मनमानी करेगी।
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार तंवर द्वारा 10 नवम्बर को ही उक्त प्रापर्टी पर चुनाव कार्यालय खोलने के लिए रेंट एग्रीमेंट के लिए अग्रिम अदायगी दे दी थी, तब कैसे भाजपा का निगम प्रत्याशी वहां अपना चुनाव कार्यालय खोल सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा निगम उपचुनाव में भी दल बल का इस्तेमाल कर रही है और प्रापर्टी मालिक को धमकी देकर डब्ल्यूजैड-572एच, क्लब रोड़, नारायणा गांव पर अपना चुनाव कार्यालय खोला। भाजपा हार के डर से दिल्ली में प्रशासन तंत्र का दुरुपयोग करके दहशत फैलाना चाहती है।
प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पिछले 9 महीनों में भाजपा द्वारा सिर्फ घोषणाएं करने और झूठे वादों के अलावा कुछ नही किया गया, जिसे भाजपा नेता खुद भी जानते है। निगम चुनाव में हार का डर भी सता रहा है, जिसकी वजह से भाजपा चुनाव आयोग के उपर दवाब बनाकर उपचुनाव का परिणाम अपने पक्ष में करने की रणनीति भी कर रही है।