
दिल्ली: एमसीडी के उप-चुनावों में इस बार भाजपा ने 12 में से 8 महिला प्रत्याशी मैदान में उतारे जिनमें से 6 ने जीत हासिल की । भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के अनुसार 12 में से 7 वार्डों में जीत एवं भाजपा को फीसदी वोट मिलना दर्शाता है कि भाजपा आज भी दिल्ली वालों की पहली पसंद है । उन्होंने आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज एवं अन्य नेता दुर्गेश पाठक पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी अनर्गल बयानबाजी जहाँ उनकी हार की हताशा को दिखती है वहीं यह उनकी पार्टी द्वारा टिकटों में वितरण में हुई धांधली के कारण मुस्लिम वोट खिसकने की जिम्मेदारी से बचने का प्रयास भी है ।
आप के नेता बहुत कम वोटों से अशोक विहार में हरकार एवं नारायणा में जीतकर भी वोट चोरी एवं चुनाव चोरी जैसे बयान देते दिखाई देना एवं पुनः गिनती करवाने के बाद भी असंतुष्ट दिखाई देना उनकी हताशा को दर्शाता है । भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार से ना जुड़ने पर भी सवालिया निशान लगाये हैं ।