
दिल्ली: क्राइम ब्रांच इंटरस्टेट सेल द्वारा गठित टीम ने तकनीकी सेविलेंस के आधार पर भुवनेश्वर एवं गंजाम (उड़ीसा) में विभिन्न ठिकानों पर दबिश कर कड़ी मशक्कत के बाद 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक शेयर ब्रोकर को पुन: निवेश का झाँसा देकर 49.73 लाख की धोखाधड़ी की गुत्थी सुलझाई । गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं प्रवेश चंद्र पांडा, प्रीतम रोशन पांडा एवं श्रीतम रोशन पांडा । तीनों ही अभियुक्त भुवनेश्वर (उड़ीसा) के रहने वाले हैं । इन्होंने यह धोखाधड़ी श्रीजी अपेरल के नाम से मल्टी लेयर एकाउंटिंग सिस्टम के माध्यम से की थी ।
आरंभिक जाँच से पता चला है कि अभियुक्तों के खिलाफ देश भर में साइबर धोखाधड़ी के 165 मामले दर्ज हैं । इनके द्वारा की गई धोखाधड़ी का आंकलन 6.33 करोड़ के लगभग है । इनके कब्जे से 6.33 करोड़ के इन्वेस्टमेंट फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़ 17 मोबाइल, 21 सिम, 124 कार्ड, 56 पासबुक, चेकबुक इत्यादि बरामद हुए । अभियुक्त फिलहाल हिरासत में हैं एवं मामले पर तहक़ीक़ात जारी है ।