
दिल्ली: स्थापना के मात्र 13 वर्ष में आम आदमी पार्टी ने अर्श से फर्श का सफर पूरा कर लिया है। भाजपा के दिल्ली प्रदेश के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने निशाना साधते हुए कहा कि आज अरविंद केजरीवाल की पार्टी के पास ना वॉलंटियर हैं ना जनता का विश्वास है। दिल्ली में केजरीवाल सहित पार्टी के अधिकांश प्रमुख नेताओं मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज को चुनाव में करारी हार देकर दिल्ली वालों ने केजरीवाल पार्टी को नाकार दिया है और शीघ्र ही पंजाब भी इसी तरह नाकारेगा।
गोवा एवं गुजरात में गत 10 साल से राजनीतिक भूमी बनाना चाह रहे केजरीवाल अगले विधानसभा चुनाव में भी निराश ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने महात्मा गांधी एवं अन्ना हजारे के नाम से राजनीति शुरू की पर कुछ ही वर्ष में शहीदे आजम भगत सिंह एवं बाबा साहेब अम्बेडकर के नाम की राजनीति शुरू कर दी पर 13 साल में उनके ईमानदारी के ढोल की पोल पूरी तरह खुल गई है।