पहले ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड एजेंसी के इशारे पर हुई थी चंद शरारती तत्वों द्वारा तिरंगे के साथ छेड़-छाड़ हुई थी । दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सार्वजनिक मंच से सिख सियासत से जुड़े हुऐ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने देश एवं विदेश में बसे बहुसंख्यक सिखों से अपील की है कि वे इस प्रकार की घटनाओं पर खामोश रहने की बजाय ऐसे शरारती तत्वों का विरोध करें जिनकी कारगुजारियों से पंथक पर अंगुली उठाने की संभावना बनती है अखंड एवं सशक्त भारत के निर्माण में जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें ।
पंथक से जुड़े हुये सियासी एवं गैर सियासी संगठनों जिनमे गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटियाँ एवं सिंह सभायें भी शामिल है से गुजारिश की है कि वह इस मसले पर खामोशी छोड़कर आगे आयें I