सुदिप्तो सेन द्वारा निर्देशित द केरला स्टोरी सत्य घटनाओं पर आधारित एक फिल्म है। आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन से जुड़े जिहादी लोग किस प्रकार से एक सोची समझी साजिश के तहत हमारे देश की भोली भाली मासूम बहन बेटियों को पहले लव जिहाद के जाल में फंसाते हैं। बाद में बहला फुसलाकर इन बच्चियों का इस्लाम धर्म में परिवर्तन करवाया जाता हैं का फिल्मांकन है I विश्व हिन्दू परिषद द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर इस फिल्म को निशुल्क दिखाया जा रहा है I इस कड़ी में विश्व हिन्दू परिषद की दिल्ली प्रांतीय इकाई द्वारा बाहरी दिल्ली के रानी बाग स्थित M 2 K सिनेप्लेक्स में महिलाओं के लिये निशुल्क शो का आयोजन किया गया I
विश्व हिन्दू परिषद के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना एवं प्रांत मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता के अनुसार हिंदू और ईसाई घरों की मासूम युवतियों को जिहादी तत्व प्रेम जाल में फंसाकर, उनका ब्रेन वाश करके उन्हे ISIS में भर्ती करवाते हैं और ये खतरनाक काम केरल समेत देश के कई राज्यों में चल रहा है । इस विषय में आंखें खोलने और ऐसे जेहादियों को बेनकाब करने का समय आ गया है। हर हिंदू को अपने पूरे परिवार के साथ सिनेमा हॉल पे जाकर यह फिल्म एक जरूर देखनी चाहिए।
परिषद के पदाधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि दिल्ली सरकार को तुरीन्त प्रभाव से इस फिल्म को कर मुक्त कर दिया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग इसे सिनेमाघर में जाकर देख सकें। तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है I जिला मंत्री गिरिराज वर्मा की अगुवाही में विभागीय कार्यकर्ताओं एवं दुरगवाहिनी के सहयोग से आयोजित इस फिल्म शो में विहिप प्रांत संयोजिका सुनीता शुक्ला एवं सह संयोजिका पूनम बब्बर सहित बाहरी दिल्ली की मातृशक्ति शामिल हुई I