कांग्रेस के पूर्व निगम पार्षद एवं प्रकोष्ठ चेयरमैन लवली से मिले
पूर्व निगम पार्षदों व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रकोष्ठों के चेयरमैनों ने दिल्ली कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अरविन्दर सिंह लवली से मुलाकात की। दिया लवली को पूर्ण समर्थन का आश्वासन। मुलाकात अलग अलग चरणों में लवली के निवास पर हुई।

मुलाकात करने वालों में दिल्ली के पूर्व महापौर श्री फरहाद सूरी, निगम में कांग्रेस दल के पूर्व नेता श्री जितेन्द्र कोचर जीतू, पूर्व उपमहापौर श्रीमती वरयाम कौर एवं श्री प्रवीण राणा, पूर्व विधायक श्री नीरज बसौया दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री अमित मलिक, आदि हैं ।
07:44 pm 11/09/2023