.jpeg)
दिल्ली: विधानसभा के शीत कालीन शीतकालीन सत्र के आज दूसरे दिन गुरु टेग बहादुर के 350 वें शहीदी दिवस पर आयोजित चर्चा के दौरान गुरु साहिब को हिंद दी चादर बताते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि गुरु साहिब ने केवल अपने धर्म को बल्कि दूसरों की आस्था को सुरक्षा दी । 11 महीने की उनकी सरकार का कार्यकाल अनेकों उत्सवों के साथ मनाया गया जिसके फलस्वरूप दिल्ली शहर को मिनी इंडिया का स्वरूप मिला । सरकार के प्रयासों से दिल्ली हर त्यौहार को केवल मनाती नहीं, उस त्यौहार को जीती है । इस कड़ी में लाल किले में आयोजित भव्य समागम को उन्होंने गुरु महाराज की मेहर बताया ।
विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने निष्कासित आम आदमी पार्टी के विधायकों के मामले किया सदन में खुलासा कहा कि यह निष्कासन उपराज्यपाल के संबोधन में बाधा डालने एवं आचार संहिता के उलंघन के कारण किया गया न कि किसी विषय पर चर्चा अथवा मास्क पहन के आने पर । हालांकि प्रदूषण पर अलग से चर्चा का आश्वासन भी दिया गया था । नेता विपक्ष आतिशी द्वारा मीडिया को दिए गए बयानों को भ्रामक एवं झूठे बताते हुए विधानसभा की प्रक्रिया एवं नियम 82 के अंतर्गत जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए विशेषाधिकार समिति को सौपा ।