
दिल्ली: संगठित अपराधी के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान गैंगबस्ट 2026 के तहत कुल मिलाकर दिल्ली,पंजाब, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश,राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर स्थित 4000 से भी अधिक ठिकानों पर दबिश कर 10 से भी अधिक आपराधिक गिरोहों को किया नस्तेनबूत । संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस दौरान 6500 से भी अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई एवं 854 अपराधियों को लिया गिरफ्त में । आर्म्स एक्ट के तहत 300 अपराधी हुए गिरफ्तार । कुल मिलाकर 122 पिस्टल, 129 कारतूस, 188 चाकू, दो टू व्हीलर एवं 15 लाख की नकदी बरामद हुई ।
इसी प्रकार एनडीपीएस एक्ट के तहत 43 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार ।उनके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ एवं 14 लाख से भी अधिक की नकदी बरामद हुई । इस दौरान एक्साइज एक्ट के तहत की गई कार्यवाही के अंतर्गत 152 अपराधियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब के 28364 पव्वे, 4 वाहन एवं 23500 की नकदी बरामद हुई । विभिन्न ठिकानों पर दबिश कर 285 जुआरिओं को गिरफ्तार किया गया । अन्य अलग अलग अपराधों में लिप्त 74 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही की गई ।
प्राप्त सूचना के अनुसार यह कार्यवाही गत शुक्रवार रात्रि 8 बजे से लेकर रविवार 8 बजे याने कि 48 घंटे चली जिसमे क्राइम ब्रांच एवं स्पेशल सेल के 9000 पुलिसकर्मी शामिल हुए । गिरफ्तार आपराधियों में कपिल सांगवान नंदू गैंग, जितेंद्र गोगी गैंग एवं काला जठेड़ी गैंग के सदस्य भी शामिल हैं ।