इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के बंपर ड्रा में कूपन नंबर 25333749 को 50 लाख रुपये का कैश प्राइज़

दिल्ली: भारत की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट द्वारा प्रस्तुत “इंडियाज़ बिगेस्ट फेस्टिव ऑफर” के तहत आयोजित 1 करोड़ रुपये के कैश प्राइज़ बम्पर ड्रॉ का ग्रैंड फिनाले समारोह नई दिल्ली में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 50 लाख रुपये के नकद इनाम के विजेता की घोषणा की गई। इस बहुप्रतीक्षित बम्पर ड्रॉ का चयन अभिनेत्री निधि अग्रवाल एवं अभिनेत्री व बिग बॉस 19 फेम नीलम गिरी द्वारा किया गया।कूपन नंबर 25333749 को 50 लाख रुपये का कैश प्राइज़ प्राप्त हुआ। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट लंबे समय से ग्राहकों के साथ मजबूत रिश्ते और उच्च स्तर की ग्राहक संतुष्टि के लिए जाना जाता है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कम समय में ही कंपनी ने उपभोक्ताओं का विश्वास जीत लिया है।
इस मौके पर अभिनेत्री निधि अग्रवाल और नीलम गिरी ने विजेता को बधाई देते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर्स और इनामों के ज़रिये लगातार खुश करता आ रहा है। उन्होंने ग्राहकों से अपील की कि वे इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट से खरीदारी करें और ऐसे ही आकर्षक इनाम जीतते रहें। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के सीईओ श्री करण बजाज ने कहा, “दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च के बाद बहुत कम समय में हमें जो सफलता मिली है, वह हमारे ग्राहकों के भरोसे का परिणाम है। बम्पर ड्रॉ हमारे ग्राहकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक माध्यम है। हम चाहते हैं कि ग्राहकों के साथ हमारा रिश्ता और भी ऊँचाइयों तक पहुंचे।” उन्होंने 50 लाख रुपये के विजेता को हार्दिक बधाई देते हुए सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया।
12:06 pm 16/01/2026