कॉर्पोरेट कंपनियों ने दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रेंड किए गए 243 युवाओं को नौकरी का ऑफर लेटर दिये I ये वे युवा हैं जो कभी अपराध में लिप्त थे या यूँ कहिए आपराधिक माहौल में जी रहे थे I इन्हे आपराधिक माहौल से निकालकर सहयोगी संस्थाओं की मदद से प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी के स्किल डेवलोपमेंट मिशन के तहत व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्य विचारधारा से जोड़ा गया I
उपलब्ध सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सालाना करीब 3 लाख लोग किसी न किसी अपराध में गिरफ्तार होते हैं। इसमें 87 प्रतिशत पहली बार अपराध करते हैं। अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए ऐसे लोगों का रेहबलिटेट कर समाज की मूलधारा से जोड़ना आज सोशल पुलिसिंग का हिस्सा बन गया है।