राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता ने खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज करवाई आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उलंघन की शिकायत I उनका मानना है कि धन-बल का प्रयोग कर राजनीतिक दावपेच खेल रही है आम आदमी पार्टी I विधानसभा छेत्र के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों एवं गाँवों सब्जियों एवं चाय इत्यादि की दुकानों वेंडरों को पैसे देकर मुफ्त या मामूली कीमतों पर बाँटी जा रही है रोजमर्रा की चीजें I कहीं न कहीं हो रहा है चुनावी आचार संहिता का उलंघन I
विधानसभा प्रत्याशी के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया था दस गारंटी का कार्ड I लेकिन दिल्ली वासियों को नहीं मिला नल से साफ पीने का पानी ऑर ना ही मीली बरसाती पानी से निजात I गली नुक्कड़ पर लगा रहता है कचरे का ढेर I विकास के नाम पर दिल्ली है ठप्प I वह विधना छेत्र के अंतर्गत आने वाले नारायण गाँव में चुनावी दौरे पर थी I