संत ईश्वर फाउंडेशन की महासचिव सुश्री वृंदा खन्ना एवं अन्य पदाधिकारियों ने देश के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ से मुलाकात कर उन्हें भेंट की " संत ईश्वर साधकों की गौरव गाथा" पुस्तिका l माननीय उपराष्ट्रपति ने पुस्तिका पर टिप्पणी करते हुये उसे साधकों की शतांजलि बताया और कहा कि यह पुस्तिका समाज के लिऐ प्रेरणा सिद्ध होगी।