स्थापना दिवस के मौके पर शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई ने की स्टूडेंट विंग एस ओ आई का गठन । गुरुद्वारा रकाबगंज स्थित दल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में बीबी रणजीत कौर, करतार सिंह विक्की एवं युवा नेता प्रभजीत सिंह सरना की मौजूदगी में दल के यूथ विंग के अध्यक्ष रमनदीप सिंह सोनू ने युवा नेता मनदीप सिंह को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौपते हुये किया कार्यकारिणी का ऐलान। मंजोत सिंह कनवीनर, हरमनप्रीत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भवनीत सिंह उपाध्यक्ष, हरसिमर सिंह सैकेट्री जनरल, जपनीत सिंह जायंट सचिव, गुरमीत सिंह सचिव एवं एकम सिंह कार्यकारी महासचिव का कार्यभार सौंपा गया है I
एक अरसे से एस ओ आई से जुड़े हुये मनदीप सिंह गुरु गोविंद सिंह कालेज ऑफ कामर्स से चुनाव लड़ चुके हैं एवं छात्रों में उनकी अच्छी पकड़ बताई जा रही है I एस ओ आई शिरोमणी अकाली दल की स्टूडेंटस विंग है जो कालेज के छात्रों के उज्जवल भविष्य एवं उनकी समस्याओं के निवारण के लिए कार्य करती है। एस ओ आई के नाम पर फर्जीवाड़ा भी चल रहा है I असली एस ओ आई वही है जो शहीदों की जत्थेबंदी शिरोमणी अकाली दल के अधीन कार्यरत है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल एवं दिल्ली प्रदेष के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना हैं।