घर वापिस आये हिंदुओं के साथ मिलकर विश्व हिंदू परिषद ने मनाया धर्म रक्षा दिवस। परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि परावर्तन की प्रक्रिया जारी रहेगी। 1966 से अब तक परावर्तन के माध्यम से लगभग 9 लाख की घर वापसी एवं 68 लाख को धर्मांतरण से बचाया गया है। ये वो हैं जिन्हें जबरन या बहका फुसलाकर अन्य धर्म में शामिल किया गया था ।
परावर्तन साधु संतों द्वारा 1966 के विश्व हिंदू संमेलन में तय की गई एक प्रक्रिया है जिसके माध्यम से अन्य धर्म में परवर्तित हिंदुओं को उनकी इच्छा से पुनः हिंदू धर्म में शामिल किया जा सकता है । मौके पर सिख गुरुओं,साहिबजादों एवं स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान को याद करते हुऐ मौजूदा परिस्थितियों एवं भविष्य की रूपरेखा पर विचार किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता,पूज्य स्वामी रामानुजचार्य सहित अमोखास ने समारोह में शिरकत की ।