कोविड महामारी के दौरान संघ के स्वयंसेवकों द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर साढ़े पांच लाख से भी अधिक पीड़ितों के लिऐ किया गया था राहत कार्य । गतिविधियों का खाका खींचते हुऐ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा. मनमोहन वैद्य ने बताया कि 109 स्थानों पर लगाये जायेंगे संघ के प्रशिक्षण वर्ग जिनमें 20000 कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है । वर्तमान में 71355 स्थानों में संघ अपनी विभिन्न गतिविधियों द्वारा समाज में बदलाव के लिऐ प्रत्यक्ष भूमिका अदा कर रहा है ।
2025 में संघ अपने 100 साल पूरे करने जा रहा है । शताब्दी वर्ष में संघ की गतिविधियों के विस्तार के लिऐ नियमित प्रचारकों के अतिरिक्त दो साल के 1300 अतिरिक्त विस्तारक की सक्रिय भूमिका रहेगी। पानीपत के समलखा स्थित सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में देश भर से 34 अनुसांगिक संस्थाओं से 1474 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं ।