युगाब्ध 5125 विक्रमी संवत 2080 याने कि हिंदू नव वर्ष के स्वागत के उपलक्ष्य में आयोजित पत्रकार मिलन समारोह में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने जताई आपत्ति लंदन में भारतीय दूतावास पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रदर्शन एवं जबरन अंदर घुसकर लगे हुऐ सरेआम तिरंगे के साथ छेड़ छाड़ होती है और वहां की सियासत खामोश रहकर तमाशा देखती है।
अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने पत्रकारों सहित समाज के जिम्मेदार सदस्यों से अपील की है कि वे खामोश रहने की जगह संगठित होकर इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ विरोध जतायें एवं वहां की सरकार पर दबाव बनायें ।
परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डा सुरेंद्र जैन के अनुसार आने वाले हिंदू नव वर्ष कई अनसुलझे संकल्प पूरे होंगे। 500 साल से लंबित संकल्प भी इस हिन्दू नव वर्ष में साकार रूप लेगा । उम्मीद है कि राम जन्म भूमि भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिऐ तैयार हो जाए ऑर देश विश्व में एक संगठित शक्ति के रूप में उभर कर आयेगा...