तरुण मित्र परिषद ने की सेवा एवं समर्पण की मिसाल कायम

दिल्ली: तरुण मित्र परिषद के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के अवसर पर आज प्यारेलाल भवन, आई.टी.ओ., नई दिल्ली में एक प्रेरणादायक, गरिमामय एवं सेवा-भाव से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के माननीय महापौर श्री राजा इकबाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। परिषद के संस्थापक एवं वर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने परिषद की पाँच दशकों से अधिक की समाजसेवी यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवा, दृढ़ संकल्प और सामूहिक प्रयास ही तरुण मित्र परिषद की निरंतर प्रगति और प्रभाव का मूल आधार रहे हैं।
परिषद के महासचिव एवं निगम पार्षद मनोज कुमार जैन ने जानकारी साँझा करते हुये बताया कि स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत 500 से अधिक जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप, सहायक पाठ्य-पुस्तकें, स्टेशनरी सामग्री एवं ट्रैक सूट प्रदान किए गए। इस वर्ष परिषद ने एक नई और सराहनीय पहल करते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को ₹50,000 की मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी उपहार स्वरूप प्रदान की, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग एवं पोलियो कैलिपर्स, तथा जरूरतमंद महिलाओं को बैटरी संचालित इलेक्ट्रिक सिलाई मशीनें प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
दिल्ली किके महापौर राजा इकबाल सिंह ने तरुण मित्र परिषद के सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि समाजसेवी संस्थाओं के सक्रिय सहयोग के बिना किसी भी सरकारी प्रयास की पूर्णता संभव नहीं है। उन्होंने बच्चों, महिलाओं और दिव्याँग जनों के कल्याण हेतु परिषद द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई एवं आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। मनोज मैदिरत्ता संस्थापक जीवन पब्लिशिंग हाउस, अल्का राघव निगम पार्षद,परिषद की संरक्षिका सुधा गुप्ता तथा धर्मपाल–सत्यपाल चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने समारोह में शिरकत की ।
04:31 pm 21/12/2025