
पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की पत्नी के वीडियो को मीडिया के सामने सार्वजनिक कर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जाँच की माँग की । उनका मानना है कि निष्पक्ष जाँच के लिए जरूरी है कि यह जाँच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड या वर्तमान जज की देखरेख में होनी चाहिए । उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि यदि आगामी 4 जनवरी तक कोई कार्यवाही नहीं होती तो उनकी पार्टी सरकार को घेरने के लिए गढ़वाल मंडल में विशाल जन आंदोलन छेड़ेगी ।
वीडियो में अंकिता भंडारी हत्याकांड में गट्टू का खुलासा किया गया है और गट्टू नाम को भाजपा के किसी प्रभावशाली नेता जिसका वर्चस्व उत्तराखंड में भी है के साथ जोड़ा गया है । प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष ने इस हत्या कांड को लेकर कई सवाल उठाये हैं मसलन होटल के जिस कमरे में बॉडी मिली उसे बुलडोजर से तोड़ने एवं बिस्तर को जलाने की क्या जल्दी थी ? एक अरसा बीतने के बावजूद धामी सरकार आख़िर कर क्या रही है ? उनका आरोप है कि मामले में एसआईटी का गठन तो हुआ लेकिन इसका उपयोग अहम गवाहों को धमकाने के लिए किया गया । मामले कि संवेदनशीलता के मद्देनजर मामले पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही जरूरी है । हकीकत का खुलासा तो निष्पक्ष जाँच के बाद ही हो पायेगा ।