पार्टी के सार्वजनिक मंच से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कसा दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर तंज कहा टेस्टिंग में कमी कर आंकड़ों को तोड़ मरोड़कर पेश कर खुद की पीठ थपथपा रही है दिल्ली की सरकार I हकीकत में आज दिल्ली में 30% से भी अधिक ओमिक्रोन से त्रस्त हैं I ओमिक्रोन अपने फन फैला रहा है ऑर दिल्ली कम्यूनिटी स्प्रेडिंग स्टेज पर है I एसे में दिल्ली वालों को भगवान भरोसे छोड़ राजनीतिक पर्यटन पर निकले हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल I प्रदेश अध्यक्ष का मानना है कि संक्रमण से मरने वालों की संख्या औसतन 25 प्रतिदिन है I
प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से ताकीद की है कि वह अन्य राज्यों में जाकर चुनावी जुमलेबाजी से हटकर दिल्ली कि बुनियादी समस्याओं पर ध्यान दें I व्यापक स्तर पर टेस्टिंग अभियान के साथ सर्वदलीय मीटिंग बुलाकर सुनियोजित व्यवस्थापन की रूपरेखा तैयार होनी जरूरी है I आज सरकारी जॉब पोर्टल में 13.27 लाख बेरोजगार रजिस्टर हैं उसी प्रकार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास 52 लाख राशन कार्ड लंबित हैं I दिल्ली में 2200 अनुबंध पर काम कर रहे शिक्षक एवं 850 व्यवसायिक प्रशिक्षक स्थाई किये जाने की मांग लेकर विभाग, मंत्रालय एवं उप मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच लटके हैं I