पैट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंहगाई मुक्त भारत आंदोलन के तहत आज दिल्ली के 8 जिलों में दिया गया धारणा प्रदर्शन I कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस आंदोलन में हाथों में तख्तियाँ लिए महंगाई विरोधी नारे लगाते हुए नजर आए पार्टी के हजारों कार्यकर्ता I पिछले 12 -14 दिनों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी दिखी I शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब पेट्रोल एवं डीजल के भाव में 80 से 90 पैसे की वृद्धि नहीं हुई हो I
तिलक नगर, आर्दश नगर, करोल बाग, नजफगढ़, पटपड़गंज, रोहिणी, बदरपुर व नई दिल्ली जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा अपने अपने जिलों में मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वालों में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार के अलावा जिलाध्यक्षों में एडवोकेट दिनेश कुमार, धर्मपाल चंलेला,मनोज यादव,मदन खोरवाल, सतबीर शर्मा, विशाल मान, विष्णुस्वरूप अग्रवाल व विरेन्द्र कसाना, पूर्व विधायक अमरीश गौतम, विजय कुमार, गुरमीत कौर, धर्म पाल मौर्य, विजेंद्र चौधरी, रूपेश और विजय चौधरी नजर आए I
कमेटी के अध्यक्ष के अनुसार एक भरा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जिसकी कीमत 2014 में 450 रुपये थी, आज 950 रुपये का है I एक किलो नींबू अब 250 रुपये में बिक रहा है वो कुछ दिनों पहले 25 रू. प्रतिकिलो था I रही बात खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सरसों के तेल की तो अब एक लीटर की कीमत आज 200 रुपये है । महँगाई के विरोध में निरंतर प्रदर्शन जारी रहेंगे I इस कड़ी में कल जिला कृष्ण नगर, मेहरोली तथा करावल नगर में भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।