केजरीवाल के दिल्ली मॉड्यूल से प्रभावित होकर असम की एक स्थानीय पार्टी रायजोर दल के वरिष्ठ नेताओं एवं कांग्रेस और बीजेपी के दो एक नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी ज्वाइन किये जाने के समाचार मिले हैं । ज्वाइन करने वालों में मनोज धनवर जो कि N I T पास आउट इंजीनियर हैं । कांग्रेस पार्टी की तरफ से वारंगल कांस्टिटेंसी से चुनाव लड़ चुके है। कहा जाता है कि उन्होंने अपने समय में 3000 युवाओं को कांग्रेस का सदस्य बनाया था । इनके अतिरिक्त अबुजाम उमपदा लयुवांग एवं रायजोर पार्टी के 9 वरिष्ठ पदाधिकारी हैं जितुल डेका (कार्यकारी अध्यक्ष),दिव्य ज्योति सरमा(उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता),अनुरूपा देकारजा(महिला शाखा) आदि शामिल हैं।
पार्टी के असम प्रभारी राजेश के अनुसार कहीं न कहीं असम में भी पार्टी को मजबूती मिल रही है । केजरीवाल के दिल्ली विजन का कमाल है ।असम में म्युनिसिपल चुनावों में आम आदमी पार्टी को विभिन्न स्थानों पर तीन सीटें मिली हैं एवं ज्यादातर में पार्टी दूसरे नंबर पर रही है।