सरना ने किया शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई की कोर कमेटी का गठन
शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने आज दिल्ली इकाई की कार्यकारणी की घोषणा की। जिसमे कुलदीप सिंह भोगल, रविन्द्र सिंह खुराना, भूपिंदर सिंह आनन्द जैसे पुराने अकाली नेताओं को जगह दी गई है। सरदार परमजीत सिंह सरना के अनुसार आने वाले दिनों में अकाली दल को उन्ही ऊंचाइयों पर ले जाया जायेगा जो पहले के समय में हुआ करता था। उन्होंने दिल्ली कमेटी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अकाली दल की मजबूत टीम आने वाले दिनों में सरकारी अकाली दल से कमेटी को आजाद करवाएगी ।
कार्यकारणी के अन्य सदस्य हैं जतिंदर सिंह सरना, बलदेव सिंह रानी बाग, तेजिंदर सिंह गोपा, बीबी रणजीत कौर, सुखविंदर सिंह बब्बर, तेजवंत सिंह, मंजीत सिंह सरना, रमनदीप सिंह सोनू, गुरदेव सिंह भोला, प्रभजोत सिंह गुलाटी, सुखदेव सिंह रयात, गुरमिंदर सिंह माथारू, कुलदीप सिंह चौहान । आगामी दो सप्ताह के अंदर किया जायेगा कार्यकारिणी का विस्तार I
05:19 pm 11/01/2023