जरनैल जस्सा सिंह रामगढ़िया के 300वें जन्मदिन को समर्पित होकर दिल्ली से श्री अकाल तख्त साहिब तक फतेह मार्च की तैयारियों के लिये गठित कमेटी के सदस्यों की पहली बैठक आज गुरुद्वारा रकाबगंज में मनजीत सिंह जीके की अध्यक्षता में संपन्न I 20 मार्च से जरनैली फतेह मार्च निकाला जायेगा जो कि दिल्ली के सभी जोन में होता हुआ हरियाणा, पंजाब के रास्ते आनन्दपुर साहिब होता हुआ श्री अकाल तख्त साहिब पर 4 अप्रैल को संपन्न होगा। इससे पूर्व दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में संगत को इसकी जानकारी देने हेतु कार्यक्रम किये जायेंगे। जरनैली फतेह मार्च में गुरु ग्रन्थ साहिब की पालकी के इलावा जस्सा सिंह रामगढ़िया के द्वारा मुगल हकूमत का खात्मा कर तख्ते ताज जो श्री दरबार साहिब में रखा गया है उसे भी संगत के दर्शनों के लिए रखा जायेगा ।
मनजीत सिंह जीके के अनुसार मार्च में सिखों का पारंपरिक खेल गतका भी इसमें खेला जायेगा जिसके लिए निहंग जत्थेबंदीयों और गतका पार्टियों से संपर्क किया जायेगा। सिख इतिहास एवं गुरु साहिबान के समय के शस्त्र भी मार्च का हिस्सा होंगे। बैठक में शिरोमणी कमेटी के पूर्व महासचिव राम सिंह, सदस्य गुरमिन्दर सिंह मठारु, शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष करतार सिंह विक्की चावला, दिल्ली कमेटी सदस्य परमजीत सिंह राणा, सुखविन्दर सिंह बब्बर, जतिंदर सिंह सोनू, रामगढिया बैंक चेयरपर्सन रणजीत कौर, अकाली नेता प्रितपाल सिंह कपूर, भूपिन्दर सिंह पी आर ओ, सुरिन्दर सिंह समाना सहित पंथक के अन्य नेताओं ने बैठक में शिरकत की I