गोकुलपुरी के दोहरे हत्याकांड में मात्र 48 घंटे में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी I वयोवृद्ध दंपति की हत्या उनके ही इकलौते बेटे की पत्नी ने की थी I आरंभिक जांच से पता चला है कि जायदाद की खातिर अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ मिलकर रची गई थी हत्या की साजिश I उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपूरी इलाके में एक वयोवृद्ध दंपति राधे श्याम उमर 72 साल एवं उनकी पत्नी वीणा उम्र 68 साल की उनके ही घर में गला रेतकर हत्या हुई थी I हत्यारों ने पिछले दरवाजे से एंट्री ली एवं घर का समान अस्त व्यस्त था इसलिये शुरुवाती दौर में यह मामला लुटपाट के इरादतन हत्या का लगा I
मोनिका अपने दांपत्य जीवन से खुश नहीं थी एवं अपने ब्वाय फ्रेंड आशीष के साथ मिलकर नये सिरे से जीवन की शुरुवात करना चाहती थी I जायदाद का आंकलन 1.3 करोड़ के लगभग है I राधे श्याम अपनी पुत्रवधु की हरकतों से वाकिफ थे ऑर वह बदनामी के डर इस मकान को बेचकर द्वारका शिफ्ट हो जाना चाहते थे I क्यूंकी समूचे मकान को खरीदने वाला ग्राहक मिलना मुश्किल था, उन्होने मकान का एक हिस्सा बेचने की खातिर एक पार्टी से 5 लाख रुपये का एडवांस लिया था I मोनिका दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक है एवं नोएडा के किसी काल सेंटर में काम करती थी I कोविड महवामारी के दौरान हुई तालाबंदी के दौरान वह सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर एक्टिव हुई एवं सर्फिंग के दौरान उसकी मुलाकात आशीष से हुई I आशीष गाजियाबाद का रहने वाला है I हत्या में मोनिका, उसके ब्वाय फ्रेंड आशीष एवं आशीष के एक ऑर साथी का हाथ माना जा रहा है I मामले की मुख्य आरोपी मोनिका एवं उसका ब्वाय फ्रेंड आशीष फिलहाल हिरासत में है एवं तहकीकात जारी है I