जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुऐ कुश्ती खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार । घटनाक्रम का जायजा लेते हुऐ प्रदेश अध्यक्ष ने उचित सहयोग का आश्वासन दिया । पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी भी खिलाड़ियों से आकर मिल चुकी हैं।
धरने की मियाद की मियाद के साथ राजनीतिज्ञों का जमावड़ा भी बढ़ता जा रहा है । स्वयं दिल्ली के मुख्य मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी खिलाड़ियों से मिलकर जा चुके हैं । वैसे इन कुश्ती के खिलाड़ियों के समर्थन में किसानों ने भी राकेश टिकैत की अगुवाई में मैदान में डटे हैं ।
अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी भी आज इन खिलाड़ियों से मिलने आने वाले हैं ।