
दिल्ली: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना इंद्रप्रस्थ की टीम ने सड़क पर स्टंट करने वाले पाँच युवकों को किया गिरफ्तार ये लोग ओवर स्पीड कारों में स्टंट कर रहे थे । यह गिरफ्तारी इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुई । फिलहाल पांचों युवक हिरासत में हैं एवं स्टंट के लिए इस्तेमाल की गई चार कारों को जब्त कर लिया गया है । आधिकारिक रूप से प्राप्त सूचना के आधार पर ये लोग स्टंट करते हुए आईटीओ से सराय काले खां की तरफ़ जा रहे थे ।
वीडियो में ये लोग जानलेवा स्टंट करते दिख रहे थे । गाड़ियाँ तेज रफ़्तार से जिग जेग दौड़ रही थी युवक सनरूफ से बाहर निकालकर चिल्ला रहे थे जिसके कारण सड़क पर ड्राइव कर रहे अन्य लोगों की जान की जोखिम की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता था । वीडियो के वायरल होने से सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई एवं कुछ एक ने संबंधित क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त को संपर्क किया ।