नॉर्थ एमसीडी मेयर कार्यालय में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मेयर राजा इकबाल सिंह ने किया महिला कोरोना योद्धाओं का सम्मान I समारोह का आयोजन बेबे नानकी ट्रस्ट के सौजन्य से हुआ एवं सम्मानित महिलाओं में शामिल हैं अवनीत कौर भाटिया, जसलीन कौर चड्ढा (संस्थापक WSCC), तरण मेहंदी, अमृता कौर एवं हरप्रीत कौर सहित दिल्ली एनसीआर के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता I पूर्व मेयर श्री जितेंद्र पाल, काउंसलर एस. परमजीत सिंह राणा एवं WSCC के अध्यक्ष डॉ परमीत सिंह चड्ढा ने समारोह में शिरकत की I
नॉर्थ एमसीडी के मेयर ने सम्मानित महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाएं हैं जो समाज और देश में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं। यह सम्मान महिला दिवस के मौके पर दिया गया I