कांग्रेस सरकार में दो बार वित्त मंत्री रह चुके सांसद पी चिदंबरम एवं वरिष्ठ नेता डॉ जयराम रमेश ने की पार्टी मुख्यालय में की जीएसटी की समीक्षा I उनका मानना है कि जीएसटी की सबसे ज्यादा गाज मध्यम एवं लघु उद्यमियों पर गिरी है I चीन से बढ़े निर्यात से वैसे ही कमर टूटी हुई थी I वर्तमान में जीएसटी की छह दरें हैं 0.25%,3%,5%,12%,18% एवं 28 % I इनके अतिरिक्त कुछ समान ऐसा भी है जिसपर टेक्स की दर शून्य है या फिर छूट है I प्रक्रिया जटिल एवं अल्पज्ञान के कारण करदाता पूरी तरह से संग्रहक पर निर्भर है I पाँच सालों में 869 अधिसूचनायेँ,143 परिपत्र एवं 38 आदेशों का जारी किया जाना प्रणाली में कहीं न कहीं त्रुटि है I 2017 में दिये गये आश्वासन के बावजूद भी शायद किसी भी राज्य ने 14 % की वार्षिक राजस्व वृद्धि की दर हासिल की हो I
दोनों ही नेताओं ने केंद्रीय सरकार से ताकीद की है कि लघु एवं मध्यम स्तर के उद्यमियों के लिए कहीं न कहीं प्रक्रिया में सरलीकरण की जरूरत है जिसमे रिफंड भी शामिल है I लंबित मुआवजा उप कर राशि का भी तुरंत प्रभाव से राज्यों को भुगतान होना जरूरी है I इस राशि का इस्तेमाल राज्य में विकास से संबंधित गतिविधियों के लिये होता है I