ओबीसी मोर्चे ने दिया दिल्ली की मुख्य मंत्री को 15 सूत्रीय ज्ञापन

दिल्ली: ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव की अगुवाई में ओबीसी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात कर ओबीसी समाज के हक और अधिकारों को लेकर 15 सूत्रीय माँग पत्र सौंपा। इस माँगपत्र का उद्देश्य दिल्ली में ओबीसी समाज के सशक्तिकरण, न्यायपूर्ण प्रतिनिधित्व तथा समान अवसर सुनिश्चित करना है। ज्ञापन में दिल्ली सरकार से सम्बंधित विषयों को अंकित किया गया जिससे ओबीसी वर्ग को प्रशासनिक, शैक्षणिक और सामाजिक स्तर पर मजबूती मिल सके।ज्ञापन में शामिल माँगें कुछ इस प्रकार हैं:
1993 की निवास शर्त का सरलीकरण किया जाए ताकि वर्षों से दिल्ली में रह रहे लोगों को ओबीसी प्रमाण पत्र में कठिनाई न हो।
दिल्ली न्यायिक सेवा की सीधी भर्ती में ओबीसी को आरक्षण दिया जाए, जिससे न्यायपालिका में विविधता सुनिश्चित हो।
महिलाओं की नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 से बढ़ाकर 35 वर्ष की जाए, जिससे उन्हें अधिक अवसर मिलें।
दिल्ली ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया जाए।
सरकारी विभागों में ओबीसी बैकलॉग की शीघ्र पूर्ति की जाए।
ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार इन सभी माँगों पर सकारात्मक कार्रवाई जरूर करेगी । प्रतिनिधिमंडल ने यह भी स्पष्ट किया कि यह माँगें समाज के हक और भविष्य से जुड़ी हैं, मुख्य मंत्री ने अस्वस्थ किया कि सरकार इसपर तेजी से कार्य करेगी ताकि ओबीसी समाज को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में राम खिलाड़ी यादव, जे पी तोमर, हंसराज, हिमांशु यादव, श्याम कुमार, गौरव बघेल सहित समाज के प्रमुख जन उपस्तिथ रहें।
08:37 pm 02/08/2025