दिल्ली: कल इंदिरा भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर उठाये गए सवालों पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने व्यक्त की प्रतिक्रिया कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में बढ़ हुए वोटों के गलत आंकड़े पेश करके जानता को भ्रमित एवं फेक नैरेटिव गढ़ने का प्रयास उनके द्वारा दिए गए खुद ही के तथ्यों से पूरी तरफ से ध्वस्त हो गया है । प्रेजेंटेशन के दौरान नेता विपक्ष का बुनियादी वाक्य था महाराष्ट्र में एक करोड़ वोटर बढ़े । वास्तविक सच्चाई चुनाव आयोग की वेब साइट में दर्ज है । 2024 में महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या थी 97141289 थी जो कि लोकसभा चुनाव के दौरान थी 93061760 । यानि की लोकसभा विधान सभा चुनाव के दौरान लगभग 40 लाख वोट बढ़े । उनके दावे में 60 फीसदी मार्जिन झूठ का है ।
महाराष्ट्र की असेंबली सीट नबर 148 मुमरा-कालवा में लोकसभा से विधान सभा में वोट 41663 बढ़े। यह सीट एनसीपी (एससी)के जितेंद्र आव्हाड ने जीती । जीत का मार्जिन रहा 96228 । 137 नंबर भिवंडी ईस्ट यह एक सामान्य सीट है यहाँ वोट बढ़े 37535 लोकसभा में यह सीट इंडी पार्टनर समाजवादी पार्टी के रईस कासम शेख ने जीती । इसी प्रकार नागपुर वेस्ट 23000 वोट बढ़े और यहाँ कांग्रेस के विकास पांडुरंग ठाकरे 5824 वोट से जीते । केंद्रीय मंत्री का कहना है कि यह तो एक झलक है पूरी सूची उनके पास है ।
उनका कहना है कि जो भी फर्जी टर्नआउट आंकड़े और झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं उनका सच चुनाव आयोग के पास दर्ज शाम 5.00 बजे के डेटा में मौजूद है । उन्होंने नेता विपक्ष से गुजारिश की है कि फेक नैरेटिव से बाज आए ।