बारिश के बाद सड़कों पर उतर कर किया रियलिटी चेक
.jpeg)
दिल्ली : आज बारिश के बाद जलभराव रोकने में नाकाम दिल्ली सरकार के दावों का रियलिटी चेक करने ख़ुद पानी में उतरे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव । करोल बाग में सड़कों पर उतरकर किया और जनता की तकलीफों को खुद महसूस करके बताया कि भाजपा नेता दिल्ली में कुछ सुधार करने की बजाय बंटाधार करने के लिए सत्ता में आए है। 1 अगस्त से 30 अगस्त तक स्वच्छता अभियान के तहत दिल्ली को बदलने का दावा करने वाली दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता के झूठ की पोल दिल्ली वालों के सामने पूरी तरह खुल चुकी है। 9 जुलाई, 2025 को भारी बारिश के बाद दावा किया गया था कि राजधानी में अब कोई जलभराव नहीं होगा। इस रियलिटी चेक में प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष के साथ प्रदेश कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, पी के मिश्रा और त्रिलोक पहलवान भी थे।
सरकार द्वारा जलभराव को रोकने के लिए गाद निकालने और अन्य नागरिक कार्यों के लिए पहले ही करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं, फिर भी शनिवार को जब राजधानी पानी में डूब गई और सरकार द्वारा जल भराव रोकने के लिए किया काम दिखाई नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जलभराव और ट्रैफिक जाम को रोकने के सभी आवश्यक कदम उठाने और आश्वासन देने के बावजूद एक बार फिर दिल्ली बारिश के बाद पानी में डूब गई। शनिवार को राजधानी में भारी बारिश के बाद दिल्लीवासियों को रक्षा बंधन की सुबह सड़कों भारी जलभराव और चौक जाम को झेलना पड़ा।
कई क्षेत्रों में सप्ताह के अंत में हुई भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में भारी जलभराव रहा और राजधानी के व्यवस्थित मथुरा रोड पर स्थित प्रतिष्ठित भारत मंडपम तक में पानी घुस गया। उन्होंने कहा कि लोग रक्षा बंधन के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में कई घंटों तक सड़कों पर फंसे रहे। यह आश्चर्यजनक रहा कि सार्वजनिक परिवहन की बसें सड़कों पर नदारद थी में या तो भीड़ थी या आने में लंबे घंटे लग गए, जिससे लोगों को सड़क के किनारे बारिश का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष झुग्गियों रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने तो गए लेकिन गरीबां के विस्थापन के लिए कोई घोषणा नही की। भारी बारिश के बाद झुग्गी कैंप में भाजपा अध्यक्ष ने उनकी पीड़ा और परेशानियों को अगर खुद महसूस किया है तो वह झुग्गीवालों को नरकीय जीवन से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार पर दवाब बनाकर उनके लिए वहीं मकान बनाने की योजना जल्द लाने के लिए काम करें।
07:30 pm 09/08/2025