दिल्ली: भारत के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष विट्ठल भाई झावेरी भाई पटेल के 100 साल पूरे होने पर ऐतिहासिक दिवस पर दिल्ली विधान सभा परिसर में किया जाएगा ऑल इंडिया स्पीकर्स कांफ्रेंस का आयोजन । जिसमें विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के 32 स्पीकर्स एवं डिप्टी स्पीकर्स की शिरकत संभावित है । दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के अनुसार आगामी 24 एवं 25 अगस्त को आयोजित इस कॉन्फ्रेंस को चार सत्रों में विभाजित किया गया है जिसका थीम होगा विरासत से विकास । एआई ट्रांसफॉर्मेशन इन गवर्नेंस को चौथे सत्र के रूप में शामिल किया गया है । कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन 24 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा विधान सभा परिसर में होगा इस दौरान एक केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में डाक टिकट जारी की जाएगी । 25 अगस्त को समापन समारोह की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहेंगे ।
दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं उनके सरकार के मंत्रियों एवं विधायकों सहित केंद्रीय मंत्रियों एवं लोकसभा सदस्यों के इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है । कॉन्फ्रेंस में एक प्रदर्शनों का आयोजन एवं डॉक्यूमेंट्री तैयार होगी । जिसमें 2012 से लेकर अब तक के विभिन्न पड़ावों की झलक होगी । गौर फ़रमाने की बात यह है कि 2011 में दिल्ली भारत की राजधानी बनी । उससे पहले कलकत्ता भारत की राजधानी थी । 2012 में इस परिसर का निर्माण हुआ और यह देश की पहली संसद बना । तब से लेकर आज तक यह सियासत संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णयों का साक्षी बना । सरदार विट्ठल भाई पटेल, पंडित मदन मोहन मालवीय, गोपाल कृष्ण गोखले एवं लाला लाजपत राय सहित तत्कालीन नामी नेता इस सदन का हिस्सा बने । इन सभी के योगदान को दस्तावेज सहित अलग अलग सत्रों में शामिल किया गया है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार डिप्टी स्पीकर हरिवंश लाल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत एवं केंद्रीय मंत्री किरण रिज्जू के नाम वक्ता के रूप में शामिल हैं । दिल्ली के उप राज्यपाल विनॉय सक्सेना के भी कार्यक्रम में शिरकत के अनुमान लगाये जा रहे हैं ।