वोट चोरी के षड्यंत्र को अपने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर उजागर करे:देवेन्द्र यादव
.jpeg)
दिल्ली:संगठन सृजन अभियान के तहत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में लोकसभा एवं जिला आर्ब्जवरों की बैठक हुई जिसमें संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों, जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठकों और जन नायक राहुल गांधी जी द्वारा बिहार में एसआईआर और वोट चोरी के खिलाफ निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा की प्रतिकात्मक यात्रा दिल्ली के जिलां में निकालने के संबध में विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में मौजूद दिल्ली के सभी वरिष्ठ नेताओं ने एकमत में राहुल गांधी जी का लोकतंत्र और संविधान को बचाने की देशहित में निकाली जा रही एसआईआर और वोट चोरी के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा के लिए धन्यवाद किया।
बैठक में जिला अध्यक्षों को ब्लॉक, मडलम और सेक्टर अध्यक्षों के साथ समन्वय स्थापित करने की बात कहीं। सभी ब्लॉक अध्यक्ष मंडलम और सेक्टर अध्यक्षों के साथ मिलकर संगठन को बूथ स्तर पर और मजबूती देने के लिए काम करें। भाजपा के वोट चोरी के षड्यंत्र को अपने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर उजागर करे तथा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी जितना अधिक संभव हो भाजपा की कुनीतियों और साजिशों को उजागर करें।
संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत हुई बैठक में श्री प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के अलावा दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डा0 नरेन्द्र नाथ, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन श्री अनिल भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस प्रशासनिक प्रभारी श्री जतिन शर्मा, पूर्व विधायक श्री हसन अहमद और श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष मदन खोरवाल, इन्द्रजीत सिंह, आदेश भारद्वाज, राजेश चौहान, हर्ष चौधरी, राजकुमार चौहान, धर्मपाल चंदेला, दिनेश कुमार, मिर्जा जावेद अली, एडवोकेट, लोकसभा और जिला आर्ब्जवर जितेन्द्र कुमार कोचर, श्री सी.पी. मित्तल, एडवोकेट सुनील कुमार, कमलकांत शर्मा, लक्ष्मण रावत, मौहम्मद उस्मान, जगजीवन शर्मा, अशोक बसौया, राजेन्द्र तंवर, ईश्वर बागड़ी, आभा चौधरी, नीतू वर्मा, जेबा खान, जे.पी. पंवार, कैप्टन खविन्दर सिंह, मंगेश त्यागी, सतेन्द्र शर्मा, हरनाम सिंह, शांति स्वरुप, तरुण त्यागी, कमल अरोड़ा, रघुरेन्द्र पठानिया, अरसान मलिक, नफीस मलिक, फरीद शाह मुख्य रुप मौजूद थे।
10:34 pm 22/08/2025