दिल्ली: 2012 से जारी है बल्लीमारन की उपेक्षा । इमरान हुसैन के पार्षद बनने के बाद से हालात बिगड़े । उनके में विधायक बनने पर हालत हुए और भी बदतर । फराशखाना एवं कटरा बडियान में सफाई-सड़क-सीवर दुरुस्त हुए लेकिन दो कदम दूर नया बांस मोहल्ला में अब भी है बदहाली । मटिया महल विधान सभा का सीता राम बाजार एवं चावड़ी बाजार इलाके इकबाल परिवार की उपेक्षा के शिकार हैं । 1993 से विधायक रहे पिता शुएब इकबाल की राह पर चल रहे हैं उनके पुत्र आले मौहम्मद ।
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं चांदनी चौक नागरिक मंच के महामंत्री प्रवीण शंकर कपूर के अनुसार बल्लीमारन एवं मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हिन्दू बहुल मोहल्लों के निवासियों में गहरी नाराज़गी पनप रही है। नागरिकों का आरोप है कि पूर्व विधायक शुएब इकबाल के साथ ही विधायक इमरान हुसैन एवं आलेख मौहम्मद और आम आदमी पार्टी सरकार ने वर्षों से इन इलाकों की उपेक्षा की है।
इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X के माध्यम से विधायक और दिल्ली सरकार को पत्र भेजा है। उन्होंने विशेष तौर पर नया बांस-गली बताशा क्षेत्र की बदहाली की ओर ध्यान दिलाया है।उन्होने X पर जारी वीडियो दिखा कर कहा है की यह विडिओ खुद इसकी गवाही दे रहे हैं। दिल्ली सरकार से आग्रह किया कि पुरानी दिल्ली के हिन्दू बहुल एवं व्यावसायिक क्षेत्रों के रखरखाव और विकास पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाए। आज पुरानी दिल्ली की तंग गलियों और ऐतिहासिक बाज़ारों में बुनियादी सुविधाओं की कमी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।
चांदनी चौक नागरिक मंच का कहना है कि यह मुद्दा केवल एक समुदाय का नहीं, बल्कि जनहित और समान विकास के अधिकार का सवाल है। "आप" विधायक जवाब दें की कब तक विकास एक समुदाय वर्ग तक सीमित रहेगा।