एक सराहनीय और हृदयस्पर्शी पहल के रूप में, अंडमान एवं निकोबार कमान ने ‘आरोहण: द्वीप से दिल्ली' नामक सात दिवसीय उल्लेखनीय सैनिक एवं सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन किया है, जो अंडमान एवं ननकोबार द्वीप समूह के जनजातीय समुदायों से आने वाले प्रतिभाशाली छात्रों के लिए एक अदभुत अनुभव है। इस प्रतिनिधि मंडल में 30 मेधावी छात्रों को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के निर्देशालय द्वारा चुना गया है, जो तीन जिलों — उत्तर अंडमान (नदगलीपुर, मयाबंदर और बराटांग), दक्षिण अंडमान (श्री नवजयपुरम) और निकोबार समूह (कार निकोबार, कामोर्टा और कैंपबेल बे) से हैं।
चयन किए गए दल में 15 लड़के और 15 लड़कियाँ शामिल हैं, जो विभिन्न विद्यालयों के उच्चतर माध्यमिक वगों से हैं। अत्यंत दूरस्थ क्षेत्रों में रहने और चुनौतीपूर्ण जीवन जीने वाले ये छात्र 12 अगस्त को श्री नवजयपुरम से वायु मार्ग द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने और भ्रमण करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी दल्ली पहंचे।
अंडमान एवं निकोबार कमान के तत्वाधान में संचालित यह अग्रणी पहल अपने आप में अभूतपूर्व एवं अनूठी है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण को बढावा देना और युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना को मजबूती प्रदान करना है । ये विद्यार्थी पहली बार हवाई जहाज, रेलगाड़ी और मेट्रो ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, क्यूंकि ये पहले कभी अंडमान एवं ननकोबार द्वीप से बाहर नहीं गए हैं । यह उनके दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और उन्हें राष्ट्रीय विचारधारा में प्रबलता से जोड़ने का प्रयास है ।