दिल्ली: कर्नाटक की महादेवपुरा विधान सभा असेंबली की वोटर लिस्ट एवं चुनावी प्रक्रिया की 6 महीने की गहन पड़ताल के बाद मीडिया से रूबरू होकर बोले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी कहा कि यहाँ हुई है 1,00,250 वोटों की चोरी । पड़ताल से पता चला है कि 11,965 डुप्लीकेट वोटर, 40,009 फर्जी पतों का इस्तेमाल, 10,452 वोटर बड़ी संख्या में एक ही पते पर रजिस्टर, 4,132 वोटर बिना फोटो या अवैध फोटो के साथ जोड़े गए एवं 33,692 नए वोटर फॉर्म-6 का गलत इस्तेमाल कर जोड़े गए ।
नेता विपक्ष ने फिर एक बार चुनावी प्रक्रिया पर उठाये गंभीर सवाल कहा कि वोट संविधान की बुनियाद हैं, लेकिन क्या वास्तविक लोगों को मतदान देने का अधिकार है या फिर फर्जी मतदाताओं को सूची में शामिल किया गया है । उन्होंने चुनाव आयोग से डिजिटल वोटर लिस्ट की माँग की थी लेकिन मदद नहीं मिली । हैरानी जताते हुए उन्होंने बताया की पोलिंग बूथ की सीसीटीवी फुटेज की माँग की गई तो जवाब मिला की फुटेज डिलीट कर दी गई हैं । उनका कहना था कि इस एक विधानसभा छेत्र का विश्लेषण करने के लिए उन्हें उपलब्ध कराए गए 7.5 फिट मतदाता सूची के ढेर की पड़ताल करनी पड़ी जिसमे 6 महीने लगे । एक राज्य की पड़ताल करने के लिए तो पाँच साल भी कम हैं ।
उन्होंने महाराष्ट्र एवं हरियाणा यहाँ तक की लोकसभा चुनावी प्रक्रिया पर भी लगाये सवालिया निशान । साथ ही चुनाव आयोग से माँग की है कि उन्हें पिछले 10 साल मतदाताओं की डिजिटल जानकारी एवं तत्कालीन मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज की माँग की है ताकि पड़ताल पूरी की जा सके । यदि वास्तव में चुनावी प्रक्रिया में झोल हैं और पुख्ता सबूत भी हैं तो क्या वह कानूनी रूख अख्तियार करेंगे?