दिल्ली : खजूरी चौक पर सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विशाल प्रदर्शन फूंका राहुल गांधी का पुतला । जिला अध्यक्ष डॉ यू के चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, विधायक अजय महावर, पूर्व जिला अध्यक्ष महक सिंह, राज कुमार बल्लन, मोहन गोयल एवं सुश्री पूनम चौहान, सिविल लाइन जोन चेयरमैन गुलाब सिंह राठौर, मनोनीत पार्षद सागर त्यागी, राहुल गौड राज कुमार झा, भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी मीडिया प्रभारी दीपक चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए । सांसद का कहना है कि प्रधानमंत्री हमारे देश के प्रधानसेवक है और कांग्रेस ने उनकी माँ को गाली देकर हर माँ का अपमान किया है। दिवंगत पुण्यआत्मा जो कि इस धरती लोक मे नहीं हैं, देव लोक जा चुकी है उनको गाली देना बहुत नीचता का काम है इनको भगवान भी माफ़ नहीं करेंगे। जो माँ अपने पुत्र को 100 रुपये देकर बोलती है कि बेटा भारत देश ही तुम्हारा परिवार है और भारत माता की सेवा करना तुम्हारा परम् धर्म है। आज उनका बेटा प्रधानमंत्री बन भारत माता और भारत मे रहने वाली हर माता का सम्मान कर उनको शीर्ष पर बिठा रहा है। पर कांग्रेस के भ्रष्ट नकारात्मकसोच के नेता आज प्रधानमंत्री की माँ को गाली देकर पूरे देश की माताओ का अपमान कर रहे है इसलिए देश का हर नागरिक कांग्रेस और उनके साथी दलों को माफ़ नहीं करेगा और जिसने भी ये कृत किया है उसको देश की जनता और कानून माफ़ नहीं करेगा।