फिल्मी सितारों से सजेगी भव्य लव कुश रामलीला
दिल्ली: विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता कान्सीट्यूशन क्लब, रफी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित की गयी। इस अवसर पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए लीला कमेटी के प्रेसीडेन्ट अर्जुन कुमार ने बताया कि इस वर्ष रामलीला मंचन 22 सितम्बर से 03 अक्तूबर 2025 तक होगा एवं दशहरा पर्व 02 अक्तूबर 2025 को पूरे विश्व में धूम-धाम से मनाया जायेगा ।
मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष की रामलीला कई मायनों में ऐतिहासिक, अद्भुत और भव्य होगी। देश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को मंच पर जीवंत करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, संस्कार ओर परम्पराओं का संगम मंच पर देखने को मिलेगा। इस बार बालिवुड के 15 नामचीन स्टार्स के साथ-साथ टीवी ओर रंगमंच 140 कलाकार विभिन्न किरदारों में नजर आयेंगे।
यह भी बताया कि इस बार रामलीला मंचन बहुत दिव्य होगा । मंच पर मौजदू रामलीला में श्री राम, सीता जी और हनुमान जी का किरदार निभा रहें मुंबई नामचीन फिल्मस्टार किंशुक वैध, रिनी आर्या ओर मल्हार पांड्या का परिचय कराया। किंयुक वैध ने अनेकों फिल्मों एवं टीवी सीरियल में अभिनय किया है कर्ण संगिनी में अर्जुन, शाका लाका बूम-बूम संजू, विष्णु पुराण में प्रहलाद में प्रखुम भूमिका निभाई।
फिल्म एक्ट्रर्स, एंकर, माडल रिनी आर्या ने प्रसिद्ध टीवी सीरियल सुवरीन मुग्गल टापर आफ द इयर, कुल्फी कुमार बाजेवाला, पौराणिक धार्मिक सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में माता लक्ष्मी जी की अहम भूमिका निभाई है। भारतीय टीवी अभिनेता मल्हार पांड्या पौराणिक एवं ऐतिहासिक भूमिका के लिए जाने जाते है टीवी सीरियल राधाकृष्ण में कृष्ण, वीर हनुमान में सूर्य देव सहित टीवी ओटी 'प्लेट फार्म पर दिखाये जा रहे अनेको सीरियलर्स में प्रखुख निभा रहे है।
11:02 am 08/09/2025