पार्सल में 30 लाख के मोबाइल के मोबाइल उड़ाकर गत्ते भर दिये
.jpeg)
दिल्ली : मध्य दिल्ली के करोल बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने वारदात के 18 घंटे के अंदर चोरी किए गए एक पार्सल से 376 मोबाइल बरामद किए । जिनका आंकलन 30 लाख रुपये के लगभग है । इंस्पेक्टर साकेत कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इलाके में लगे हुए 100 सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर यह सफलता हासिल की । वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गये ई रिक्शा पुलिस के कब्जे में है । आरंभिक जाँच से पता चला है कि करोल बाग से चला यह पार्सल बिहार के एक व्यापारी को मिला जब उसने इसको खोला तो इसमें मोबाइल की जगह गत्ते मिले । उसने करोल बाग थाने से संपर्क कर प्राथमिकी दर्ज कराई ।
दक्षिण पूर्वी दिल्ली पुलिस की मोबाइल ट्रेसिंग टीम विभिन्न स्थानों पर दबिश कर पिछले 6 महीने के अंदर खोये एवं चोरी हुए 800 मोबाइल फोन बरामद किये । जिनमें से 151 मोबाइल फोन एक सार्वजनिक कार्यक्रम कर उनके असली मालिकों को लौटाया गया है । टेक्निकल सर्विलेंस एवं मिनिस्ट्री ऑफ होम एवं डिपार्टमेंट आफ टेली कम्युनिकेशन द्वारा संयुक्त रूप से लॉंच किए गए पोर्टल www.ceir.gov.in के जरिये IMEI नंबर ब्लाक करके एक मुशक्कत के बाद यह बड़ी सफलता हासिल हुई है ।
06:11 pm 09/09/2025