मुंबई: अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन की सुरक्षा व्यवस्था से फ्री होने के बाद अगले दिन रात को हुआ नागपाड़ा पुलिस वसाहत परिसर के गणपति नागपाड्यांचा राजा का विसर्जन । गणपति प्रतिमा के आगे आर्केस्ट्रा की फिल्मी धुनों की तर्ज पर थिरकते हुए दिखाई दिए पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार वाले । इस बार गणपति विसर्जन के दौरान सबसे ज्यादा बजने वाली धुन थी मेरे कालिज का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा । जब लाल बाग का राजा परेल स्थित शेरॉफ बिल्डिंग पहुँचा तो उसके स्वागत में डीजे पर यही गाना बजाया गया था ।
नंदू ताम्रकर द्वारा रचित इस गीत को पूजा गोल्हानी ने गया है । इसके संगीतकार हैं सचिन उपाध्याय एवं आशुतोष । बहुत ही जल्दी इस गाने ने पॉपुलैरिटी हासिल की है ।शायद ही कोई धार्मिक समागम हो जिसमें बच्चे, युवा और बूढ़े थिरकते ना नजर आयें। फुरसत के लम्हों में मस्ती और धमाल का अपना ही अलग मजा होता है वो भी सुरक्षा बंदोबस्त से निपटने के बाद । साउथ मुंबई के विभिन्न इलाकों के छोटे बड़े गणपति विसर्जन के लिए इस थाना क्षेत्र से होकर गुजरते हैं जिनमें लाल बाग का राजा भी है । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवाबदारी स्वाभाविक है ।